
UP Police SI PET 2022 New Dates: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB ने 3 जिलों के लिए यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर पीईटी की डेट्स जारी कर दी हैं. बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर सूचना प्रकाशित की है. जिसके अनुसार प्रयागराज, वाराणसी एवं अलीगढ़ के लिए यूपी पुलिस एसआई पीईटी का आयोजन 26 मई 2022 को किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले इन जगहों में पीईटी परीक्षा 23 मई 2022 को आयोजित की जानी थी. लेकिन बारिश के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. अब बोर्ड ने इसकी नई डेट्स साझा की हैं.
बता दें कि पीईटी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को पहले से निर्धारित स्थान पर ही उपस्थित होना होगा. गौरतलब है कि यूपीपीआरपीबी द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूपी पुलिस में एसआई के कुल 9534 रिक्त पद भरे जाएंगे. जिसमें सब इंस्पेक्टर के 9027, प्लाटून कमांडर के 484 एवं अग्निशमन अधिकारी के 23 पद शामिल हैं.
पीईटी परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. वही महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. पीईटी की नई डेट का नोटिस चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध नोटिस लिंक पर क्लिक करना होगा.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: आप रखते हैं ये योग्यता, तो बिजली विभाग में बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, आज से आवेदन शुरू, होगी अच्छी सैलरी
SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, 12 जून तक करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job
FIRST PUBLISHED : May 25, 2022, 13:09 IST