Aligarh Acid Case: बहुत तेज लगी थी प्यास, पी गया एक बोतल तेजाब, जानिए फिर क्या हुआ

लकी शर्मा, अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 18 वर्षीय युवक ने घर के अंदर टॉयलेट की सफाई करने के लिए रखा तेजाब कोल्ड ड्रिंक की समझकर पी लिया। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर पहुंचे। जहां युवक की हालत नाजुक होने के चलते डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मामला अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव नहरौला का है। शमशाद अपने घर में बने टॉयलेट की सफाई करने के लिए कोल्ड ड्रिंक की बोतल में तेजाब खरीदकर लेकर आया था, उसने तेजाब की बोतल को घर के अंदर रख दिया। टॉयलेट की सफाई करने के लिए तेजाब की बोतल को शमशाद के 18 वर्षीय बेटे शौकीन ने प्यास लगने पर कोल्ड ड्रिंक समझ कर गटक लिया। तेजाब पीने के बाद देखते ही देखते उसके पेट में जलन होने लगी और उसकी हालत बिगड़ने लगी। शौकीन की हालत बिगड़ते देख परिवार के लोगों ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि घर के अंदर रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतल पीने से उसकी हालत बिगड़ी है।

बेटे ने बताया तो उड़े परिवार वालों के होश
बेटे के गलती से तेजाब पी लेने की बात पर परिजनों के होश उड़ गए। परिजन आनन फानन में युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत को नाजुक देखते हुए 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है।