हरदुआगंज स्थित नहर में कर सकेंगे नौकायन

{“_id”:”6293c7b357828167553af5de”,”slug”:”aligarh-news-aligarh-news-ali2927004141″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हरदुआगंज स्थित नहर में कर सकेंगे नौकायन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} विज्ञापन

जिले के हरदुआगंज स्थित नहर के घाट पर्यटन व नौकायन के लिए विकसित किए जाएंगे। प्रशासन ने पांच लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है। सिंचाई विभाग को घाटों के निर्माण एवं नाव की व्यवस्था कराने का जिम्मा सौंपा गया है।
डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने के निर्देश पर हरदुआगंज की नहर को नौकायन (बोटिंग) के लिए विकसित करने की योजना तैयार की गई है। खुद डीएम ने नहर में ट्रायल भी कराया था। शहर से दूर प्रदूषण मुक्त वातावरण में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत इसको विकसित किया जाएगा। सिंचाई विभाग टेंडर निकालकर इसका निर्माण कराएगा। नहर के दोनों किनारों में बोटिंग होगी। यहां पर तैराक भी तैनात होंगे। नहर का करीब 200 मीटर क्षेत्र बोटिंग के लिए चिन्हित किया गया है। दोनों ओर पक्के घाट भी बनाए जाएंगे, ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके।
एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि फिट इंडिया इंडिया अभियान के तहत इसकी शुरूआत की गई है। बजट जारी कर दिया गया है, जल्द ही टेंडर निकालकर इस पर काम शुरू होगा।

जिले के हरदुआगंज स्थित नहर के घाट पर्यटन व नौकायन के लिए विकसित किए जाएंगे। प्रशासन ने पांच लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है। सिंचाई विभाग को घाटों के निर्माण एवं नाव की व्यवस्था कराने का जिम्मा सौंपा गया है। विज्ञापन

डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने के निर्देश पर हरदुआगंज की नहर को नौकायन (बोटिंग) के लिए विकसित करने की योजना तैयार की गई है। खुद डीएम ने नहर में ट्रायल भी कराया था। शहर से दूर प्रदूषण मुक्त वातावरण में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत इसको विकसित किया जाएगा। सिंचाई विभाग टेंडर निकालकर इसका निर्माण कराएगा। नहर के दोनों किनारों में बोटिंग होगी। यहां पर तैराक भी तैनात होंगे। नहर का करीब 200 मीटर क्षेत्र बोटिंग के लिए चिन्हित किया गया है। दोनों ओर पक्के घाट भी बनाए जाएंगे, ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके।
एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि फिट इंडिया इंडिया अभियान के तहत इसकी शुरूआत की गई है। बजट जारी कर दिया गया है, जल्द ही टेंडर निकालकर इस पर काम शुरू होगा। विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन