
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में प्रदर्शन किया। टिप्पणी करने वालीं भाजपा नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने पैदल मार्च किया।
सोमवार को छात्रों ने कैंटीन से बाब-ए-सैयद तक मार्च निकाला। धार्मिक नारे लगाए गए। छात्रों ने कहा कि भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और पैगंबर मोहम्मद साहब को बदनाम करने के लिए एक निजी टेलीविजन चैनल पर बयान दिया है। उनके बयान से भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। छात्रों ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब राष्ट्रीय मीडिया पर इस प्रकार का भड़काऊ बयान आया है। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा तमाशबीन बनी है। पैगंबर व वली की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा। इस दौरान मौके पर प्रॉक्टोरियल टीम तैनात रही।