
लकी शर्मा, अलीगढ़: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) विवाद पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की मुस्लिम नेता रुबीना खानम का बयान चर्चा का विषय बन गया है।यूपी के अलीगढ़ में सपा नेत्री रुबीना खानम (Rubina Khanam) ने कहा कि मुसलमानों और धर्म गुरुओं को समझना चाहिए कि किसी भी कब्जा या छीनी गई जमीन पर इस्लाम (Islam) में नमाज (Namaz) पढ़ना हराम (Haram) है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर साबित हो जाता है कि वहां मंदिर था तो मुस्लिम समाज (Muslim Community) उसे हिंदू पक्ष को वापस कर दे।
रुबीना खानम ने कहा, हिंदू पक्ष का दावा है कि प्राचीनकाल में मंदिर तोड़कर यहां मस्जिद बनवाई गई थी। मैं अपने धर्म गुरुओं से कहना चाहती हूं कि उन्हें और उलेमाओं को ये समझना चाहिए कि वाकई में ये बात साबित हो जाती है कि यहां प्राचीनकाल में कोई मंदिर था। किसी शासक ने मंदिर तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया था, तो मुसलमानों और धर्म गुरुओं को समझना चाहिए कि किसी भी कब्जा की गई जमीन या छीनी गई जमीन पर इस्लाम में नमाज पढ़ना हराम है। अगर यह बात साबित होती है तो मुस्लिम समाज जमीन हिंदू पक्ष को वापस कर दे।
Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मछली को लेकर एक याचिका दाखिल, जानिए क्या है ये नया बखेड़ा
केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के जरिए कराए जांच
रुबीना खानम ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से अपील की, कि वह सुप्रीम कोर्ट के जरिए उच्च स्तरीय जांच कराए। अगर हिंदू पक्ष का दावा सही निकलता है तो जमीन हिंदू पक्ष को दी जानी चाहिए। वहीं अगर दावा गलत निकलता है तो हिंदू पक्ष को शांतिपूर्ण वहां मस्जिद रहनी देने चाहिए। कोई विरोध नहीं करना चाहिए।
Gyanvapi Mosque Survey LIVE: असामान्य मिली गुंबदों की संरचना! ज्ञानवापी मस्जिद में तीसरे दिन सर्वे खत्म, हिंदू पक्ष ने किया शिवलिंग मिलने का दावा
कोर्ट के आदेश पर हुआ ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे
इन दिनों ज्ञानवापी मस्जिद विवाद चर्चाओं का मुख्य विषय है। यह मुद्दा टीवी चैनलों से लेकर अखबारों की सुर्खियों में छाया हुआ है। कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे भी कराया गया। कथित तौर पर हिंदू पक्ष का दावा है कि सर्वे में मस्जिद में शिवलिंग मिला है। हालांकि मुस्लिम पक्ष इस तरह के दावों को सिरे से नकार रहा है। हिंदू पक्ष ने यह भी दावे किए गए हैं कि प्राचीनकाल में मुगल शासक ने मंदिर गिराकर ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण कराया था।
वहीं अलीगढ़ में सपा नेत्री रुबीना खानम ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने सरकार से सुप्रीम कोर्ट के जरिए मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू पक्ष का दावा सही है तो जमीन उन्हें सौंप देनी चाहिए। वहीं अगर हिंदुओं का दावा गलत निकलता है तो उन्हें मस्जिद का विरोध नहीं करना चाहिए।