अलीगढ़:-जानिए आखिर क्यों विद्यालयों में बनेगा रोड सेफ्टी क्लब 

अलीगढ़:- माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब बनाए जाएंगे.उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसकी पहल की गई है.रोड सेफ्टी क्लब द्वारा छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के विषय में बताया जाएगा.यह नियम भविष्य में उनके लिए लाभकारी साबित होंगे.

सीएम योगी के आदेशानुसार सभी बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब बनाए जाएंगे.साथ ही सभी विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करना भी सिखाया जाएगा.इसके साथ ही यह निश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति जो अनफिट है या बिना परमिशन के स्कूल के वाहनों का संचालन कर रहा है उस पर रोक लगाई जाए.

जिला अलीगढ़ में कुल 753 विद्यालय हैं.जिसमें से 624 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय हैं.94 सहायता प्राप्त विद्यालय हैं और 35 राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैं.इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग में 211 विद्यालय हैं.जिसमें से 386 प्राथमिक विद्यालय और 354 उच्च प्राथमिक विद्यालय और 375 कंपोजिट विद्यालय हैं.

रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा प्रत्येक विद्यालय में कार्यक्रम कराए जाएंगे.इन कार्यक्रमों के द्वारा यातायात के नियमों का पालन करना सिखाया जाएगा.

अलीगढ़ डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ सभी को रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करना सिखाया जाएगा.रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सबसे पहले शिक्षकों कोके अवगत कराया जा रहा है.शिक्षकों के जागरूक होने के उपरांत वह अपने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस बारे में अवगत कराएंगे.रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सभी विद्यार्थी एक अच्छे भारत का निर्माण करें,यातायात के नियमों का महत्व समझें.रोड सेफ्टी क्लब द्वारा शॉर्ट फिल्म दिखा कर भी छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के लिए जागरूक किया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : May 22, 2022, 22:27 IST