
{“_id”:”6293c2c3a797450c3214ef6e”,”slug”:”aligarh-mandal-backward-in-registering-aadhar-card-number-in-old-age-pension-aligarh-news-ali292699368″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अलीगढ़ : वृद्धावस्था पेंशन में आधार कार्ड नंबर दर्ज करने में मंडल पिछड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} विज्ञापन
वृद्धावस्था पेंशन के लिए लाभार्थियों के आधार कार्ड नंबर दर्ज करने में जिले की स्थिति खराब है। अलीगढ़ मंडल के 1.46 लाख लाभार्थियों में सिर्फ 63 हजार की ही फीडिंग कराई गई है। अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा कासगंज समेत चारों जिलों में वृद्धावस्था पेंशन के कुल 1.46 लाख लाभार्थी हैं।
इन्हें एक हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से पेंशन मिलती है। फर्जीवाड़ा रोकने और पात्रों को ही लाभ देने के मकसद से आधार कार्ड का प्रमाणीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें बैंक खाता व पेंशन पोर्टल पर आधार कार्ड नंबर अपलोड किए जा रहे हैं।
मंडल में अब तक 63 हजार लाभार्थियों ने ही अपने आधार कार्ड की फीडिंग कराई है। 408 लाभार्थियों की फीडिंग असफल हो गई है। 215 लोगों का डाटा जांच में संदिग्ध पाया गया है। 82 हजार लाभार्थियों की फीडिंग अब भी शेष है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि आधार कार्ड की फीडिंग बढ़ाने को हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। विकास भवन में इसके लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है। जहां लाभार्थी पहुंचकर अपना आधार कार्ड लिंक करा सकते हैं।
वृद्धावस्था पेंशन के लिए लाभार्थियों के आधार कार्ड नंबर दर्ज करने में जिले की स्थिति खराब है। अलीगढ़ मंडल के 1.46 लाख लाभार्थियों में सिर्फ 63 हजार की ही फीडिंग कराई गई है। अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा कासगंज समेत चारों जिलों में वृद्धावस्था पेंशन के कुल 1.46 लाख लाभार्थी हैं। विज्ञापन
इन्हें एक हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से पेंशन मिलती है। फर्जीवाड़ा रोकने और पात्रों को ही लाभ देने के मकसद से आधार कार्ड का प्रमाणीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें बैंक खाता व पेंशन पोर्टल पर आधार कार्ड नंबर अपलोड किए जा रहे हैं।
मंडल में अब तक 63 हजार लाभार्थियों ने ही अपने आधार कार्ड की फीडिंग कराई है। 408 लाभार्थियों की फीडिंग असफल हो गई है। 215 लोगों का डाटा जांच में संदिग्ध पाया गया है। 82 हजार लाभार्थियों की फीडिंग अब भी शेष है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि आधार कार्ड की फीडिंग बढ़ाने को हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। विकास भवन में इसके लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है। जहां लाभार्थी पहुंचकर अपना आधार कार्ड लिंक करा सकते हैं। विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन