अलीगढ़ : दोहरे हत्याकांड में आगरा वाले साली-साढ़ू से भी

सुरेंद्र नगर में सिंघल सदन के सामने वाली में हुई सराफ की पत्नी व बेटे की हत्या में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने सराफ के आगरा निवासी दूसरी साली व साढ़ू को बुलाकर कई बिंदुओं पर पूछताछ शुरू की है।
बृहस्पतिवार दोपहर सराफ ललित के घर में घुसकर उनकी पत्नी शिखा व बेटे गोविंदा की हत्या की गई थी। हत्यारे घर से आठ लाख रुपये कीमत के जेवरात भी ले गए। इस मामले में ललित की ओर से अपनी पत्नी व साली अंजलि के बीच चल रहे नौकरी व फंड के बंटवारे के विवाद में हत्या का अंदेशा जताते हुए साली व उसके होने वाले पति को आरोपी बनाया है।
इसे लेकर पुलिस उसके अगले ही दिन से साली व उसके प्रेमी से पूछताछ कर रही है। मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। अब पुलिस ने शिखा की दूसरी बहन मोहिनी व उसके पति प्रमोद को आगरा से बुलाया है। पुलिस टीमें उनसे पूछताछ कर रही हैं, जिससे कुछ तथ्य सामने आए हैं।
बता दें कि अंजलि पिछले काफी समय से मोहिनी के साथ ही आगरा में रह रही थी। इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया। सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय इतना ही बताते हैं कि अभी प्रयास जारी हैं, जो भी तथ्य होगा, उसे सामने लाया जाएगा।
हत्यारों को पहचानने वालों के आ रहे फोन
हत्या को अंजाम देने वाले बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इनके विषय में पुलिस ने लोगों से अपील कर रखी है कि कोई भी इन्हें पहचान कर सूचना दे सकता है। इसके चलते पुलिस के पास फोन आ रहे हैं। लोग उन्हें पहचानने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस की टीमें लोगों के पास लगातार पहुंच रही हैं। प्रयास है कि कैसे भी इनकी पहचान हो सके।

सुरेंद्र नगर में सिंघल सदन के सामने वाली में हुई सराफ की पत्नी व बेटे की हत्या में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने सराफ के आगरा निवासी दूसरी साली व साढ़ू को बुलाकर कई बिंदुओं पर पूछताछ शुरू की है। विज्ञापन

बृहस्पतिवार दोपहर सराफ ललित के घर में घुसकर उनकी पत्नी शिखा व बेटे गोविंदा की हत्या की गई थी। हत्यारे घर से आठ लाख रुपये कीमत के जेवरात भी ले गए। इस मामले में ललित की ओर से अपनी पत्नी व साली अंजलि के बीच चल रहे नौकरी व फंड के बंटवारे के विवाद में हत्या का अंदेशा जताते हुए साली व उसके होने वाले पति को आरोपी बनाया है।
इसे लेकर पुलिस उसके अगले ही दिन से साली व उसके प्रेमी से पूछताछ कर रही है। मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। अब पुलिस ने शिखा की दूसरी बहन मोहिनी व उसके पति प्रमोद को आगरा से बुलाया है। पुलिस टीमें उनसे पूछताछ कर रही हैं, जिससे कुछ तथ्य सामने आए हैं।
बता दें कि अंजलि पिछले काफी समय से मोहिनी के साथ ही आगरा में रह रही थी। इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया। सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय इतना ही बताते हैं कि अभी प्रयास जारी हैं, जो भी तथ्य होगा, उसे सामने लाया जाएगा।
हत्यारों को पहचानने वालों के आ रहे फोन
हत्या को अंजाम देने वाले बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इनके विषय में पुलिस ने लोगों से अपील कर रखी है कि कोई भी इन्हें पहचान कर सूचना दे सकता है। इसके चलते पुलिस के पास फोन आ रहे हैं। लोग उन्हें पहचानने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस की टीमें लोगों के पास लगातार पहुंच रही हैं। प्रयास है कि कैसे भी इनकी पहचान हो सके।