
अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे की मरम्मत और गड्ढामुक्त करने का काम शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अलीगढ़ से बुलंदशहर सीमा तक सड़क की मरम्मत और गड्ढे भरने का काम पूरा कर लिया है। अब गाजियाबाद की ओर के गड्ढे भरे जा रहे हैं। हाईवे की मरम्मत होने से यात्रियों व वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।
अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे हो गए थे, रेलिंग भी टूट चुकी थी। यहां से प्रतिदिन 50 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है। सड़क में गड्ढ़े होने से यात्रियों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जबकि टोल टैक्स पूरा वसूला जा रहा था। इस मुद्दे को अमर उजाला ने 16 मई के अंक में उठाया था। इसका असर ये हुआ कि एनएचएआई ने हाईवे की मरम्मत का काम शुरू करा दिया है। जिले के खेरेश्वर चौराहा, भांकरी, भरतरी, बीधानगर, पला सल्लू, चूहरपुर, पैराई पुल, बरौली मोड़, सोमना मोड़, दौरऊ मोड़, बुलंदशहर सीमा तक हाईवे के गड्ढ़ों को भर दिया गया है। कई जगह सड़क की मरम्मत भी कराई गई है। अब कस्बा मुनि से खुर्जा, बुलंदशहर व गाजियाबाद तक सड़क के गड्ढ़े भरने का काम चल रहा है।
इस संबंध में एनएचएआई के उप महाप्रबंधक पीपी सिंह ने कहा कि सड़क की खामियों को दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सफर करने वालों को किसी तरह की समस्या न हो।
अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे की मरम्मत और गड्ढामुक्त करने का काम शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अलीगढ़ से बुलंदशहर सीमा तक सड़क की मरम्मत और गड्ढे भरने का काम पूरा कर लिया है। अब गाजियाबाद की ओर के गड्ढे भरे जा रहे हैं। हाईवे की मरम्मत होने से यात्रियों व वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।
अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे हो गए थे, रेलिंग भी टूट चुकी थी। यहां से प्रतिदिन 50 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है। सड़क में गड्ढ़े होने से यात्रियों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जबकि टोल टैक्स पूरा वसूला जा रहा था। इस मुद्दे को अमर उजाला ने 16 मई के अंक में उठाया था। इसका असर ये हुआ कि एनएचएआई ने हाईवे की मरम्मत का काम शुरू करा दिया है। जिले के खेरेश्वर चौराहा, भांकरी, भरतरी, बीधानगर, पला सल्लू, चूहरपुर, पैराई पुल, बरौली मोड़, सोमना मोड़, दौरऊ मोड़, बुलंदशहर सीमा तक हाईवे के गड्ढ़ों को भर दिया गया है। कई जगह सड़क की मरम्मत भी कराई गई है। अब कस्बा मुनि से खुर्जा, बुलंदशहर व गाजियाबाद तक सड़क के गड्ढ़े भरने का काम चल रहा है।
इस संबंध में एनएचएआई के उप महाप्रबंधक पीपी सिंह ने कहा कि सड़क की खामियों को दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सफर करने वालों को किसी तरह की समस्या न हो।