
कोरोना संक्रमण काल में अपने माता-पिता खो चुके जिले के 13 बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना से आर्थिक मदद मिलेगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट के एनआईसी भवन में होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में इन बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। प्रत्येक बच्चे को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इनमें से पांच लाख रुपये खाते में जमा कराए जाएंगे और पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले इस ऑनलाइन कार्यक्रम का रविवार को अभ्यास किया गया ताकि सोमवार को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना 2021 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को बताया जाएगा कि पोस्ट ऑफिस में उनका खाता खोल दिया गया है। 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर इस राशि को किसी अन्य जगह निवेश किया जाएगा। इससे मिलने वाले ब्याज को माहवार उनके खाते में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके पांच वर्ष बाद उन्हें 10 लाख रुपया दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ऐसे बच्चों को हर माह पढ़ाई-लिखाई के लिए चार हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करा रही है। जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। अलीगढ़ के 13 बच्चों को योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। बच्चों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
कोरोना संक्रमण काल में अपने माता-पिता खो चुके जिले के 13 बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना से आर्थिक मदद मिलेगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट के एनआईसी भवन में होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में इन बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। प्रत्येक बच्चे को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इनमें से पांच लाख रुपये खाते में जमा कराए जाएंगे और पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले इस ऑनलाइन कार्यक्रम का रविवार को अभ्यास किया गया ताकि सोमवार को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना 2021 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को बताया जाएगा कि पोस्ट ऑफिस में उनका खाता खोल दिया गया है। 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर इस राशि को किसी अन्य जगह निवेश किया जाएगा। इससे मिलने वाले ब्याज को माहवार उनके खाते में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके पांच वर्ष बाद उन्हें 10 लाख रुपया दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ऐसे बच्चों को हर माह पढ़ाई-लिखाई के लिए चार हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करा रही है। जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। अलीगढ़ के 13 बच्चों को योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। बच्चों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन