अलीगढ़ : अब पलाश बंसल होंगे एसपी देहात, शुभम बने

{“_id”:”6293c6f8f63d150702411690″,”slug”:”aligarh-now-palash-bansal-will-be-sp-countryside-shubham-becomes-sp-hamirpur-aligarh-news-ali2927002171″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अलीगढ़ : अब पलाश बंसल होंगे एसपी देहात, शुभम बने एसपी हमीरपुर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} विज्ञापन

शासन स्तर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसी क्रम में यहां तैनात एसपी देहात को पदोन्नति के साथ एसपी हमीरपुर बनाकर भेजा गया है। उनको जिले की कप्तानी मिलने पर उनके शुभचिंतकों व मित्रों के बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बता दें कि शुभम पटेल यहां बतौर एएसपी/सीओ तैनात हुए थे। बाद में गोंडा में विधायक व थानेदार के बीच हुए घटनाक्रम के बाद यहां के एसपी देहात को हटाकर शुभम पटेल को एसपी देहात बनाया गया था। अब उन्हें एसपी हमीरपुर बनाया गया है।
बता दें कि दो दिन पहले उनके स्थान पर यहां एसपी देहात के रूप में पलाश बंसल की तैनाती की गई थी। तब से शुभम पटेल को नई तैनाती का इंतजार था। इस तरह अब यहां पलाश बंसल एसपी देहात होंगे।

शासन स्तर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसी क्रम में यहां तैनात एसपी देहात को पदोन्नति के साथ एसपी हमीरपुर बनाकर भेजा गया है। उनको जिले की कप्तानी मिलने पर उनके शुभचिंतकों व मित्रों के बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। विज्ञापन

बता दें कि शुभम पटेल यहां बतौर एएसपी/सीओ तैनात हुए थे। बाद में गोंडा में विधायक व थानेदार के बीच हुए घटनाक्रम के बाद यहां के एसपी देहात को हटाकर शुभम पटेल को एसपी देहात बनाया गया था। अब उन्हें एसपी हमीरपुर बनाया गया है।
बता दें कि दो दिन पहले उनके स्थान पर यहां एसपी देहात के रूप में पलाश बंसल की तैनाती की गई थी। तब से शुभम पटेल को नई तैनाती का इंतजार था। इस तरह अब यहां पलाश बंसल एसपी देहात होंगे। विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन