अलीगढ के क्वारर्सी थाना क्षेत्र के जीवन गढ गली नम्बर 8 मे रहने वाले नदीम ने अपनी बीबी से झगडा होने पर रसोर्इ मे इस्तेमाल होने वाले चाकू से बीबी रीना की गला रेत कर हत्या कर दी। और हत्या करने के बाद खुद ही थाने मे अपने को पुलिस के हवाले कर दिया। नदीम के अनुसार उनकी शादी को चार साल हुए थे कुछ दिन बाद ही हम दोनो मे झगडा शुरू हो गया मेरी बीबी मुझ से कहती थी की वो मुझ छोड कर चली जायेगी और मेरे पूरे परिवार को फसवा देगी आज भी हम दोनो के बीच झगडा हुआ और उसने मेरे परिवार को फसाने की बात कही तो मैने अपनी बीब रीना का गला दबा कर हत्या करने के बाद उसका गला चाकू से रेत दिया। रीना के परिवार वालो ने नदीम पर आरोप लगाया की उसका प्रेम प्रसंग मौहल्ले मे रहने वाली लडकी के साथ चल रहा था जिसकी वजह से नदीम रोज रीना के साथ मारपीट करता था। आज भी दोनो मे झगडा हुआ तो नदीम ने रीना का कत्ल कर दिया। पुलिस ने रीना के हत्या की एफ.आर्इ.आर लिख कर रीना की बाडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा नदीम को पत्नी की हत्या करने के आरोप मे गिरफतार कर लिया है।
बार्इट :- रानी (मृतका की बहन)
बार्इट :- शहिना (मृतका की भतीजी)
बार्इट :- शबाना (मृतका की बहन)
बार्इट :- नदीम (हत्यारा पति)
बार्इट :- डी.एन.मिश्रा (एस.पी.सिटी)

436 total views, 1 views today