अलीगढ के देहली गेट थाने की जवालापुरम कालोनी की रहने वाली कमला की पडोस मे रहने वाली महिला फूलवती देवी ने इस लिए हत्या कर दी क्योकी फूलवती को कमला की बेटी गुंजन का जीन्स पहनना फलवती को पंसद नही था फूलवती रोज गुजंन के जीन्स पहनने को लेकर कमैन्ट करती रहती थी। आज भी फूलवती ने गुजंन के जीन्स पहनने पर कमैन्ट किया तो गुजंन व उसकी मा कमला ने इसका विरोघ किया तो फूलवती ने अपने परिवार वालो के साथ मिल कर गुंजन व कमला की जमकर पिटार्इ की जब कमला के घर वाले पहुचे तो उनकी भी पिटार्इ की गर्इ। जबकी कमला की पीट पीट कर हत्या कर दी गर्इ। कमला की हत्या की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और हत्या करने वाली फूलवती को गिरफतार कर लिया लेकिन फूलवती के परिवार वाले फरार हो गये। पुलिस ने हत्या की एफ.आर्इ.आर. दर्ज कर फलवती के परिवार वालो की तलाश शुरू कर दी है।
बार्इट :- गुंजन मुतक कमला की बेटी
बार्इट :- नरेन्द्र कुमार गुंजन का भार्इ
बार्इट :- डी.एन.मिश्रा एस.पी.सिटी

2,579 total views, 3 views today