सपा ने रात मे मंथन कर अलीगढ की संसदीय सीट की प्रत्याशी गुडडू पंडित की बीबी काजल शर्मा को जोरदार झटका देते हुए संसदीय सीट से काजल शर्मा की टिकट काट कर शहर के प्रतिषिठत उधोग पति और विधायक जफर आलम को दे दी। जफर आलम एक बेदाग छवी के आदमी है सपा ने जफर आलम को टिकट देकर अलीगढ सपा के विधायको की उस गुट बाजी को खत्म कर दिया जो गुडडू पंडित की बीबी को टिकट दिये जाने के विरोघ मे बन गर्इ थी। टिकट कटने की सूचना से जहा गुडडू पंडित खेमे मे सुबह सुबह ही मायूसी छा गर्इ वही आराम से सो रहे जफर आलम के घर पर जैसे ही अलीगढ से सांसद प्रत्याशी बनाये जाने की सूचना मिली तो जफर आलम को बघार्इ मिलनी शुरू हो गर्इ। जफर आलम ने टिकट मिलने पर बडी सादगी से कहा की वो तो टिकट मागने वालो की लार्इन मे नही थे लेकिन जब नेता जी ने यह जिम्मदारी मेरे कंघो पर डाल दी है तो पूरी ताकत से चुनाव लडूगा। वही गुडडू पंडित की बीबी के चुनाव लडने से सपा का जो मुसिलम वोट काग्रेस व बसपा मे बटता वो अब जफर आलम की साफ सुथरी छवी के चलते एक जुट होकर सपा के पक्ष मे पडने की उम्मीद काफी बढ गर्इ है। सपा के जफर आलम को टिकट दिये जाने से कर्इ राजनैतिक पार्टियो गणित बिगड गये है।
बार्इट :- गुडडू पंडित (प्रत्याशी पति)
बार्इट :- विधायक जफर आलम (सांसद प्रत्याशी)

485 total views, 1 views today